चौपाल के एसडीएम पर चुनाव आयोग की गाज़, पद से हटाए, ज़िलाधीश को भी शोकॉज।
😊 Please Share This News 😊
|
डीसी शिमला व एसडीएम चौपाल पर चुनाव आयोग की गाज,पद से हटाए एसडीएम चौपाल, ज़िलाधीश को शोकॉज।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12 मार्च।
चुनाव आयोग ने शिमला के डीसी अमित कश्यप को शोकॉज व चौपाल के एसडीएम मुकेश रपस्वाल के तबादले के आदेश दिए हैं।
सनद रहे कि अक्टूबर 2018 में एसडीएम चौपाल मुकेश रेप्सवाल ने ईवीएम का स्ट्रांग रूम को खोल दिया था,जिसका चौपाल कांग्रेस के नेताओं विरोध किया था तथा प्रदेश चुनाव आयोग को भी शिकायत की थी। परंन्तु तब मामला जांच तक ही सीमित रहा,पर चुनाव आचारसंहिता लगते ही चुनाव आयोग ने कार्यवाही करते हुए एसडीएम चौपाल को हटाने के आदेश जारी किए है वही ज़िलाधीश शिमला पर भी मामले में कार्यवाही न करने पर गाज गिरी है। आईएएस मुकेश रेप्सवाल को शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर बदला गया है। वहीं तहसीलदार चौपाल को एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |