एसडीएम चौपाल को हटाने के बाद ईवीएम मशीनों की गहराई से की जारही है जांच,एडीएम शिमला को कियागया है तैनात।
😊 Please Share This News 😊
|
एसडीएम चौपाल को हटाने के बाद ईवीएम मशीनों की गहराई से की जारही है जांच,एडीएम शिमला को कियागया है तैनात।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़टुडे हिमाचल 18 मार्च,चौपाल:
अक्टूबर 2018 में एसडीएम चौपाल आईएएस मुकेश रेप्सवाल द्वारा ईवीएम का स्ट्रांग रूम खोले जाने के मामले में चुनाव आयोग द्वारा सांज्ञान पर एसडीएम चौपाल को पद से हटाए जाने के बाद चौपाल में एसडीएम कार्यालय में रखी ईवीएम मशीनों को फिरसे जांच की जा रही है। एडीएम शिमला प्रभा राजीव को ईवीएम मशीनों चैकिंग व सिलिंग का ज़िम्मा सोंपा गया है। रविवार 17 मार्च से एडीएम प्रभा राजीव की देखरेख में विवादित स्ट्रांगरूम में रखी सभी 160 ईवीएम मशीनों को चैक कर सील किया जा रहा है,तथा मंगलवार 19 मार्च तक यह कार्य पूरा होने की संभावना है।
गौर हो कि यह मामला मीडिया में उजागर होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने एसडीएम चौपाल पर सरकार के दबाव में स्ट्रॉग रूम का ताला तोड़कर ईवीएम में छेड़छाड़ का शक ज़ाहिर किया था। वही चुनाव आयोग इस मामले कोई भी कोताही बरतने के मूड में नही है तथा एक-एक ईवीएम की बारीकी से जांच की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |