भाजपा का त्रिदेव समेलन कल नेरवा में,ये हस्तियां रहेगी मौज़ूद।
😊 Please Share This News 😊
|
भाजपा का त्रिदेव समेलन कल नेरवा में।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 22 मार्च चौपाल:भाजपा का त्रिदेव सम्मेलन 23 मार्च को चौपाल उपमंडल के नेरवा मे आयोजित किया जाएगा । इस सम्मेलन में चौपाल,नेरूवा व कुपवी के बूथ स्तर से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। यह सम्मेलन रिवर व्यू रिजॉर्ट नेरुवा में आयोजित होगा।इस सम्मेलन में मुख्य रुप से भाजपा संगठन मंत्री हिमाचल प्रदेश पवन राणा व शिमला संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी बिहारी लाल व स्थानीय विधायक बलवीर वर्मा भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 4 सौ बुथ पालक,बुथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रमुख व भाजपा के कार्यकर्ता,मण्डल के विभिन्न पदाधिकारीयो के पहुंचने की संभावना हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |