हिमाचल ड्राप रोबॉल अंडर 18 टीम ने जीता ब्राउन्स मैडल।
😊 Please Share This News 😊
|
हिमाचल ड्राप रोबॉल अंडर 18 टीम ने जीता ब्राउन्स मैडल।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 4 अप्रैल चौपाल: हिमाचल ड्राप रोबॉल अंडर 18 टीम ने ब्राउन्स मैडल हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में खेली गई 9वी जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम ने अपने बेहतरीन पर्दर्शन करते हुए यह मुकाम हासिल किया है। वही डबल में तीसरा व सिंगल में अंकित भगटा ने भी तीसरा स्थान हसील किया।
हिमाचल ड्राप रोवाल के सचिव गोविंद चांईक ने कहा कि छात्रों के इस प्रदर्शन से खुश है तथा आनेवाले समय मे प्रदेश की टीम और अच्छा प्रदर्शन करेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |