चौपाल से कांग्रेस प्रत्याशी को मिलेगा भारी बहुमत: ज़िंटा
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल से कांग्रेस प्रत्याशी को मिलेगा भारी बहुमत:ज़िंटा।
विपिन कुमार
न्यूज़टुडे हिमाचल 09 अप्रैल चौपाल : ब्लॉक कांग्रेस चौपाल की बैठक अध्यक्ष जगदीश जिंटा की अध्यक्षता में चौपाल सामुदायिक भवन मझोटली में आयोजित हुई जिसमें मुख्य रूप से चौपाल लोकसभा चुनाव के प्रभारी पवन चौहान उपस्थित रहे। बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को काफी मतों से विजय दिलाना व सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एकजुट होकर व इमानदारी से चुनाव में कार्य करना आदि विषयों पर गहनता से चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता ने चौपाल के विधायक पर तीखे प्रहार किये तथा कहा कि वर्तमान विधायक चौपाल में विकास करने में नाकाम रहे हैं, विधायक जंहा-जंहा भी कार्यक्रमों में गए हैं वहां झूठी घोषणाये की है तथा कोई भी स्कीम धरातल पर नहीं उतरी है, उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद वीरेंदर कश्यप का कार्यकाल भी निष्क्रिय रहा है तथा चौपाल से कांग्रेस परत्याशी कर्नल धनी राम शाण्डिल को भारी बहुमत मिलेगा, बैठक में आगामी 22 अप्रैल को चौपाल में की जाने वाली चुनावी रैली पर भी चर्चा हुई जिसमें कांग्रेस पार्टी की प्रदेश चुनाव प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा, कांग्रेस उम्मीदवार धनीराम शांडिल, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व विधायक डॉ, सुभाष मंगलेट, विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता, हरी नन्द मेहता, पूर्व बीडीसी चेयरमैन संतोष डोगरा, कांग्रेस ब्लॉक नेरवा के अध्यक्ष रमेश कान्टा, प्रताप नेगी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष देवेंदर औक्टा, रमेश चमटा, प्रदीप मेहता, अमर दिवान, विनोद चन्देल, ब्लाक महासचिव मदन सरेगटा, हितेंदर चौहान, कँवर जिंटा, भोपिंदर डोगरा, डॉ बलबीर जालटा, गुलाब सिंह जिंटा, कृषण शर्मा, नरवीर भोटा, मिसरुमल, चेतन वर्मा, महेंदर जालटा, राजेश चौहान, चतर सिंह जिंटा, कुलदीप औक्टा, शांता जनदेव, सत्या मधाईक, केदार डोगरा, हरदयाल पांटा सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |