नैनी धार में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती।
|
😊 Please Share This News 😊
|
नैनी धार में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती।
सुरेश कुमार
न्यूज़ टुडे हिमाचल 14 अप्रैल नैनीधार: ग्राम पंचायत नैनी धार के कलोग में धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती ग्राम पंचायत नेनी धार के युवक मंडल कलोग में भीमराव अंबेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें कि सबसे पहले भीमराव अंबेडकर की फोटो को पुष्पांजलि भेंट की गई उसके बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा किए गए समाज के लिए विभिन्न संघर्षों की चर्चा की गई तथा इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा चर्चा छुआछूत पर किया गया। आज भी हमारे देश में छुआछूत व दलितों के साथ भेद-भाव देखने को मिलता है, सभी दलित वर्ग के लोगों को मंदिर में जाने से रोका जाता है तथा सार्वजनिक स्थान पर पानी भरने से रोका जाता है जैसे विभीन विषय पर चर्चा की गई युवक मंडल कलोग कै अधयक्ष विनोद चौहान सुनील कुमार व कलब के सदस्य ने मनोरंजन के लीए रंगा रंग कार्य कम किये गऐ ईस कार्यक्रम मुख्य अतिथि हरी चंद डोगरा अध्यक्ष कोली समाज इकाई चौपाल संतराम गजटा अनुसूचित जाति संगठन अध्यक्ष चौपाल धनीराम डोगरा महासचिव कोली समाज अध्यक्ष चौपाल संगठन ऊषा गाजटा रेखा मनसाईक रमेश कशयप केदार विजटा रमेश नेहटा मोहन लाल नानटा रतन चौहान पांशु राम धन दास उपसिथत थे ईस कार्य मनजीता लोदटा चमेली देवी मनोज कुमार तथा स्थानीय आंगनबाड़ी के नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम पेश किए गए।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
[responsive-slider id=1466]
