चौपाल उपमंडल की दुर्गम पंचायत झोकड को बस सेवा सुचारू न चलने से ग्रामीणों में रोष।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल उपमंडल की दुर्गम पंचायत झोकड को बस सेवा सुचारू न चलने से ग्रामीणों में रोष।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 18 अप्रैल:चौपाल की दुर्गम पंचायत झोकड़ के लोगो ने तहसीलदार चौपाल के माध्यम से सकर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें परिवहन विभाग व विद्युत विभाग के खिलाफ अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है। लोगो का कहना है कि पिछले करीब 5 वर्षों से चल रही झोकड बस सदा हल्की सी बूंदा बांदी होते ही चरमरा जाती है। लोगो का आरोप है कि बस ड्राईवर अक्सर गंतव्य स्थान से दो किलोमीटर पहले ही बस को खड़ा कर देते है तथा सवारियों को वहां से आगे पैदल जाना पड़ता है।वहीं दूसरी ओर अगर थोड़ी भी बारिश होती है तो बस भेजी ही नहीं जाती जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। झोकड निवासी गोविंद चौहान ,जालम सिंह,श्याम सिंह, हेतराम चौहान, सोहन सिंह निकाराम ने कहा कि पिछले दो दिनों से झोकड़ बस नहीं भेजी जा रही है।
वहीं क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग द्वारा झोकड में बिजली के बिलो का भुगतान बन्द करने पर कड़ी आपती जताई है।लोगो का कहना है कि एक स्थानीय कर्मचारी ने रंजीेश के चलते झोकड में बिजली के बिलों का भुगतान बन्द करवाकर थुंदल नामक जगह पर सथानांतरित करवा दिया है जो कि झोकड से चार-पांच किलोमीटर दूर पड़ता हैं।जिस वजह से झोकड के लोगो को बिल के भुगतान में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोविन्द चौहान, जालम सिंह, श्याम सिंह,हेतराम चौहान,सोहन सिंह,श्याम चौहान, हरी सिंह, निकाराम, छज्जू राम,सुंदर सिंह,सीताराम, लोकिंदर सिंह,लच्छी राम,संतराम,रूप सिंह ने विभाग से आग्रह किया है कि झोकड में बिल कलेक्शन सेन्टर फिर से शुरू किया जाए।
—
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |