पूजारली में कुलिष्ठ डकरेई देवता का भ्रांशी यज्ञ स्थगित,58 वर्षो बाद हो रहा था यज्ञ।
😊 Please Share This News 😊
|
पूजारली में कुलिष्ठ डकरेई देवता का भ्रांशी यज्ञ स्थगित,58 वर्षो बाद हो रहा था यज्ञ।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 मई चौपाल: ग्राम पंचयात बंटा के पूजारली में कुलिषठ डकरेई महाराज का भ्रांशी यज्ञ जो 58 वर्षो के बाद 7 मई से आरंम्भ होना था, उस आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। यज्ञ के लिए सभी तैयारिया पूर्ण हो चुकी थी तथा लोगों में बड़ा उत्त्साह था ।दूर दूर से श्रदालुओ के आने की संम्भावनाएं थी, देवता प्रबन्धन सिमिति ने चौपाल के असंख्य देवताओ को न्योते भेजे थे।
देवता भंडारी सुरिंदर सिंह ने बताया कि मुख्य पुजारी जगड़ाह विद्या दत्त का अकस्मात स्वास्थ्य खराब होने के कारण निर्धारित तिथि में आयोजन को रोकना पड़ रहा है कियुकि इसमें उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है । देवता प्रबंधन समिति के अनुसर शीघ्र ही यज्ञ के लिए अगली तिथि तय की जाएंगी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |