चौपाल से बीजेपी को मिलेगी पन्द्रह हज़ार वोटों की ऐतिहासिक बढ़त: विधायक वर्मा कर चुके है पन्द्रह सौ नुकड़ सभाएं:मंगत राम
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल से बीजेपी को मिलेगी पन्द्रह हज़ार वोटों की ऐतिहासिक बढ़त: विधायक वर्मा कर चुके है पन्द्रह सौ नुकड़ सभाएं:मंगत राम।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12 मई नेरवा: लोकसभा चुनाव को लेकर चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा दिन रात एक कर सभी पोलींग बूथों का दौराकर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम बनाने के लिए वे चौपाल के हर बूथों पर जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। बलबीर सिंह वर्मा ने कहा कि चौपाल में कुल 145 बूथ है जिसमें कि वह लगभग 125 बूथों पर जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट स्पोर्ट करने की अपील कर चुके है,तथा उन्होंने विभिन्न बूथों पर लगभग पंद्रह सौ से ज्यादा है सभाएं कर ली है। बीत रहे दिन चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने ग्राम पंचायत पोलिया के मुस्लिम समुदाय बस्ती कीमत चंद्रावली में मुस्लिम भाइयों के साथ बैठक की तथा उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत पोलीया अक्षय राठोर ने पोलिया पंचायत में विधायक बर्मा के द्वारा किए गए विकास कार्य का विवरण दिया। चुनाव को लेकर उत्तराखंड से आई स्टार प्रचारक मधु चौहान जो कि चकराता विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रह चुकी है वह भी दिन रात सुरेश कश्यप को जिताने के लिए मेहनत कर रही है उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने केे लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है। उधर भाजपा मंडल अध्यक्ष चौपाल मंगतराम शर्मा ने चौपाल में हुई कांग्रेस की रैली को फ्लॉप करार देते हुए कहा कि जब चौपाल में भीड़ नहीं जुट रही थी तो भीड़ को जूटाने के लिए हिमाचल के सुप्रसिद्ध कलाकार कुलदीप शर्मा को बुलाया गया। उन्होंने रैली को फलौप करार दिया तथा कहा कि चौपाल में कांग्रेस की नैया डूब चुकी है तथा भारतीय जनता पार्टी चौपाल विधानसभा क्षेत्र से 15 हज़ार से अधिक मतों की बढ़त लेने वाली है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
