नकौडापुल के पास पिकअप लुढ़की एक की मौत दो घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
नकौडापुल के पास पिकअप लुढ़की एक की मौत दो घायल।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 15 मई नेरवा: उपमंडल चौपाल के नकोड़ा पुल के पास बुधवार करीब 6 बजे के आसपास एक पिक नंबर एचपी 63 6949 के लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार 3 लोगों में से एक की मृत्यु हो गई तथा चालक को गहरी चोटें आई है, तथा उसमें एक अन्य व्यक्ति ने छलांग मार दी। मृतक की पहचान मंगतराम गांव क्यारी के रूप में हुई है तथा कमलेश पुत्र परसराम गांव क्यारी को घायल अवस्था में चौपाल अस्पताल लाया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से शव को गहरी खाई से निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से एसडीएम चौपाल द्वारा मृतक के परिवार को 20,000 घायलों को पांच पांच हजार रुपये की राशी दीगई है। डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने मामले की पुुष्टि की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
