चौपाल में बोलेरो कैंपर लुड्की एक की मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में बोलेरो कैंपर लुड्की एक की मौत।
विपिन कुमार
चौपाल 24 मई (न्यूज़ टुडे हिमाचल): उपमंडल मुख्यालय चौपाल से 14 किलोमीटर चौपाल- नेरवा मार्ग में धबास केंची के समीप एक बोलेरो कैंपर
एच पी 63-7053 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई
में जा गिरी जिसमें गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। मृतक कि पहचान यशवंत आयु 25 वर्ष पुत्र पदमा राम निवासी ग्राम धबास डाकघर धबास, तहसील चौपाल जिला शिमला के रूप में की गई है।P
डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि की
है, उधर प्रशासन की ओर से एसडीएम अजीत भारद्वाज ने कहा कि मृतक के परिवार को पंद्रह हजार हजार बतौर फौरी राहत
प्रदान की गए है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |