विधायक बलबीर वर्मा ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार।
😊 Please Share This News 😊
|
विधायक बलबीर वर्मा ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 25 मई:
लोकसभा चुनाव मैं जिला शिमला से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप को चौपाल के सभी पोलिंग बूथो से भारी मतों से बढ़त दिलाने के लिए चौपाल की जनता का आभार प्रकट किया है। विधायक बलबीर वर्मा व मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा ने कहा कि कहा कि चौपाल पहली बार सरकार के साथ चला है विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि अब हम चौपाल के विकास के लिए सीना ठोक कर सरकार के समक्ष विकास के लिए आवाज़ उठा सकते हैं तथा चौपाल में विकास को एक नई राह दे सकते है, उन्होंने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम का जल्द ही नेरवा चौपाल व कुपवी का दौरा करवाएगे। इस अवसर पर नेरवा में भारतीय जनता युवा अध्यक्ष रिटू शटाईक सचिव गुलाब राणा अध्यक्ष अल्पसंख्यक बीजेपी चौपाल संजू शैख वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पप्पू सूद कुलदीप झगटा रमला रंटा अध्यक्ष भारतीय जनता महिला मोर्चा चौपाल महामंत्री सरला गुण साईक बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र तंगडाईक किशोरी शर्मा कपिल शर्मा लाइक राम बीडीसी शशि चौहान मोहनलाल आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |