जमराड़ी बैरियर में 3 किलो 900 ग्राम अफीम सहित दो नेपाली मूल के व्यक्ति गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
जमराड़ी बैरियर में 3 किलो 900 ग्राम अफीम सहित दो नेपाली मूल के व्यक्ति गिरफ्तार।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 28 मई नेरवा: उपमंडल चौपाल के जमराडी पुलिस बेरियर पर बीत रहे दिन एचआरटीसी की एक बस जो कि हरिद्वार से शिमला की ओर आ रही थी उसने चेकिंग के दौरान रोका गया तो उसमें तीन नेपाली व्यक्ति के पास से 3 किलो 900 ग्राम अफीम के पैकेट बनाए हुए थे और बरामद किए गए तथा एक नेपाली वहां से भाग गया लेकिन दो नेपाली व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें बल भादुर पुत्र मन बहादुर नेपाल सोम बहादुर पुत्र हीरे खत्री नेपाल दोनों व्यक्ति नेपाली मूल के हैं तथा यह अफीम हरिद्वार से ठियोग के लिए ले जा रहे थे इस अफीम की कीमत लगभग 8000000 से 9000000 के बीच आंकी जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस आरक्षी अंकुश राणा आरक्षी बुद्धि सिंह कॉन्स्टेबल कांस्टेबल सुधीर कॉन्स्टेबल सुभाष कॉन्स्टेबल लोकेंदर ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना नेरवा में लाया है तथा इनके खिलाफ मुकदमा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा द्वारा की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |