6 से 8 अक्तूबर तक होगी 45वी उतर भारत शहीद हरिसिंह स्मारक खेलकूद प्रतियोगिता।
😊 Please Share This News 😊
|
6 से 8 अक्तूबर तक होगी 45वी उतर भारत शहीद हरिसिंह स्मारक खेलकूद प्रतियोगिता।
विपिन कुमार
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 जून चौपाल:स्पोर्ट्स क्लब चौपाल की बैठक क्लब के अध्यक्ष रजनीश किमटा की अध्यक्षता में नगर पंचायत हॉल चौपाल में सम्पन्न हुई। बैठक में चौपाल में होने वाली 45वीं चौपाल उत्सव प्रतियोगिता को करने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष होने वाली उतरी भारत चौपाल उत्सव प्रतियोगिता को 6,7,8 अक्टूबर को किया जाएगा। यह जानकारी क्लब के महासचिव गिरीश ठाकुर ने दी। स्पोर्ट्स क्लब चौपाल के अध्यक्ष रजनीश किमटा का कहना है कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष जून माह में करवाई जाती है, लेकिन इस वर्ष लोकसभा चुनाव के चलते इसकी तिथि में फेरबदल किया गया है।
अक्टूबर माह में होने वाले चौपाल उत्सव में पुरुष वॉलीवाल व पुरुष कबड्डी के अतिरिक्त महिला वॉलीबॉल व महिला कबड्डी के साथ-साथ दंगल का भी आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पंचायत चौपाल के अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर, राष्ट्रपति से सम्मानित सेवा निवृत्त शिक्षक जे0एल0 लोथटा, वरिष्ठ नागरिक रोशन किमटा, देवदत्त शर्मा, एफएसी चेयरमैन शशि चौहान, थाना पंचायत प्रधान प्रताप शर्मा, दिनेश भोटा, पूर्व प्रधान प्रताप नेगी, अधिवक्ता रवि अजटा, रविंद्र चंदेल, कमल शर्मा, वरिष्ठ नागरिक एवं पूर्व प्रधान हरिनंद मैहता, स्पोर्ट्स क्लब चौपाल के पूर्व अध्यक्ष जगदीश जिंटा, पूर्व पंचायत प्रधान नरवीर भोटा, राजेश चौहान, प्रदीप मैहता, अरुन ठाकुर, ओमप्रकाश भोटा, दीपक पनाईक, नरेंद्र चंदेल, दिनेश भोटा, सुरेंदर मोहन मेहता, सत्या मधाइक, रमेश जनदेव, डॉ बलबीर जालटा आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |