रा व मा पाठशाला रुस्लाह ने मनाया पर्यावरण दिवस ।
😊 Please Share This News 😊
|
रा व मा पाठशाला रुस्लाह ने मनाया पर्यावरण दिवस ।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 4 जून चौपाल: रा व मा पा रुस्लाह में पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण,नारा लेखन,पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया ।स्कूल इको क्लब के सौजन्य से इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रैली निकालकर आम लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया ।प्रिंसिपल परमीत सिंह ने छात्रों को बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए सुझाव भी दिए ।उन्होंने कहा कि विद्यार्थीकाल समाज मे आम लोगो को ,सरकारी कार्यक्रमो व नीतियों से अवगत करवा कर समाज सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है ।छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की ।इस अवसर पर इको समन्वयक सन्तराम,डी पी ई जगदीश सूरी,पी ई टी दिनेश गजटा, रमेश निर्मायक ,प्रवक्ता कमल ,जय दत्त ,परमेश चौहान,राकेश ,सुनील दत्त,सीमा शर्मा ,हरिंदर सिंह ,सुरेश दफ़्राईक,व रवि काल्सियक,भी उपसिथत थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |