चौपाल, उत्तराखंड व सिरमौर की सीमा (मीन्स पुल) के पास संदिगध अवस्था मे मिला शव।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल, उत्तराखंड व सिरमौर की सीमा (मीन्स पुल) के पास संदिगध अवस्था मे मिला शव।
गिरीश ठाकुर।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12 जून चौपाल: नेरुवा से लगभग 35 कि०मी० दुर मिनस के पास उतराखडं राज्य व सिरमौर की सीमा पर एक शव मिला है जिसकी सूचना थाना प्रभारी नेरुवा व कूपवी को मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल के लिये रवाना हो चुकी हैं । जानकारी के अनुसार मृतक का नाम तोताराम पुत्र स्व जबलु राम गांव खडकाह तैहसिल शिलाई जिला सिरमौर बताया जा रहा हैं। माना जा रहा है कि पिछली रात रोहाणा मिनस रोड़ से गिरने के कारण उक्त व्यक्ति की मौत हो गई है । जहां यह शव मिला है वहां नजदीक कोइ बस्ती नही है,जिसकारण हादसे का समय पर पता नही चल सका। मृतक की उम्र करीब 65 वर्ष बताई जा रही है।
एसडीपीओ चौपाल संतोष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा, तथा मामले की छानबीन की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |