डीएवी स्कूल चौपाल में आयोजित हुई फैंसी ड्रैस स्पर्धा।
😊 Please Share This News 😊
|
डीएवी स्कूल चौपाल में आयोजित हुई फैंसी ड्रैस स्पर्धा।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 28 जून चौपाल: डीएवी स्कूल चौपाल में फैंसी ड्रैस स्पर्धा आयोजित की गई जिसमें स्कूल के नन्हे मुने बच्चों ने रंगबिरंगी पोशाकों में देश के महान व प्रसिद्ध व्यक्तिवों को पेश कीया। किसी ने नरेंद्र मोदी तो किसी ने चाचा नेहरू तो कोई रानी झांसी व कोई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की वेशभूषा में नज़र आए।इस स्पर्द्धा में प्री नर्सरी की आश्रीया प्रथम तथा आसवी व रिववंश दूसरे स्थान पर जबकि अवंतिका तीसरे स्थान पर रही वही नर्सरी में वैष्णवी प्रथम व सेलज दूसरे व यशस्वी तीसरे स्थान पर रही। केजी वर्ग में काव्यांश प्रथम ,रिज़वान द्वितीय व लक्षित तीसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर व्यवसाई दीपक चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की तथा उन्होंने नन्हे छात्रों की प्रस्तुति को सराहते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |