नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , चौपाल खण्ड की अंडर19 छात्रों की खेल प्रतियोगिता संम्पन । – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

चौपाल खण्ड की अंडर19 छात्रों की खेल प्रतियोगिता संम्पन ।

😊 Please Share This News 😊

चौपाल खण्ड की अंडर19 छात्रों की खेल प्रतियोगिता संम्पन ।

गिरीश ठाकुर 

न्यूज़ टुडे हिमाचल 7 अगस्त चौपाल:
खण्ड चौपाल 19 वर्ष से कम छात्र वर्ग की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता जो 4 अगस्त से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बमटा आरम्भ हुई थी आज संपन्न हो गई है ।इस प्रतियोगिता में 18 स्कुलो  के 230 खिलाड़ियों ने भाग लिया । खण्ड चौपाल प्रभारी ज्योति चौहान व खेल प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि भारी बारिश के चलते दुर्गम क्षेत्र मे आयोजन होने के बावजूद राजकीय वृष्ठ माध्यमिक पाठशाला बमटा के कार्यवाहक प्रिंसिपल,कृष्ण गजटा ,स्कूल प्रबंधन सिमिति के प्रधान अजय नामट्टा ,तथा सभी सदस्यों,अध्यापको,व विद्यार्थियों ,स्वयम सेवी संस्था प्रयास व अति सहयोगी स्थानीय जनता के अपार सहयोग से आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन हुआ । पहली बार टूर्नामेंट में छात्रों से मेस का भी खर्च नही लिया गया,पंचयात के कशाह गांव वासियो ने चार दिन छात्रों को भोजन दान दिया जिसमे एक दिन यशजीत ठाकुर स्टोन क्रशर ने भोजन करवाया, जो महत्वपूर्ण बात है कि स्थानीय लोगो मे खेल के प्रति कितनी रुचि है । टूर्नामेंट में बालीबाल में बमटा ने चौपाल को हरा कर ख़िताब अपने नाम कर इतिहास रच लिया ,कबड्डी में चौपाल ने ननाहर को परास्त किया,खो खो में धबास ने सराह को,तथा बैडमिंटन में खदर ने मड़ावग को हराया । समूह गान में बमटा प्रथम एकल गान में भी बमटा प्रथम तथा चौपाल द्वितीय रहा । मार्च पास्ट में भी बमटा ने प्रथम स्थान तथा चौपाल दूसरे स्थान पर रहा । 4अगस्त को प्रारम्भ हुई प्रतियोगिता के प्रारम्भ ओपनिंग में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान बमटा योगीन्द्र शर्मा उपसिथत रही ,तथा समापन्न समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूनम मानटा ,व विशेष अतिथि वरिष्ठ नागरिक मंगत राम झगटा ,गीता राम चौहान,लायक राम नामट्टा ,नरेंद्र शर्मा भी उपसिथत रहे तथा सभी सज्जनो ने आयोजन की सफलता के लिए स्कूल को शुभ कामनाएं दी ।कार्यवाहक प्रिंसिपल कृष्ण गजटा ने सफल आयोजन के लिए ,सभी डी पी ,शारीरिक शिक्षकों,छात्रों,अपने स्कूल के अध्यापको,एस एम सी सदस्यों,अविभावकों,प्रयास संस्था तथा स्थानीय लोगो की सराहना की । इस अवसर पर स्थानीय डी पी नरेंद्र सिंह झगटा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]