मीन्स में बोलैरो कैम्पर लुड़की एक की मौत,तीन घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
मीन्स में बोलैरो कैम्पर लुड़की एक की मौत,तीन घायल।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 8 अगस्त नेरवा: आज प्रातः 7:00 बजे के करीब थाना क्षेत्र कुपवी के सेजखड रोड पर रोहाणा बाजार से लगभग चार कि०मी० दुर एक बलेरो केम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें चार व्यक्ति सवार बताये जा रहे है । जिसमें से की एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हुई बतलाइ जा रही है। और तीन अन्य व्यक्ति घायल हुए है । यह गाड़ी विकास नगर से कुपवी की और जा रही थी । अभी मृतक व्यक्ति व घायल व्यक्तियो के नाम पता के बारे में सही पता नही चल पाया है । लेकिन यह सभी व्यक्ति तैहसिल कुपवी के रहने वाले बताये जा रहे है । पुलिस थाना कुपवी को इस दुर्घटना की सुचना मिल चुकि थी । जो मोका पर पहुंच कर कार्यवाहवाही कर रहे है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |