अटाल – तयूनी मार्ग रहा 6 घण्टों तक बंद, लोग परेशान ।
😊 Please Share This News 😊
|
अटाल – तयूनी मार्ग रहा 6 घण्टों तक बंद, लोग परेशान ।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे संवाददाता नेरवा : उत्तराखंड व हिमाचल को जोड़ने वाली सड़क बीत रहे दिन सुबह छः बजे से तियुनी के पास पर लहसा आने के कारण बंद हो गई थी तथा दिन के 12बजे तक भी सड़क को वाहनों के लिए नहीं खोली गई जिसे की सड़क में वाहनों की लम्बी कतारे देखने को मिली। सड़क के बंद होने कारण रोहड़ू, जुबल व हाटकोटी की तरफ से सहारनपुर की ओर सेब लेकर जा रहे किसानों व बागवानो को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क अवरुद्ध होने के कारण किसान बागवान अपनी नकदी फसलों को समय से मंडी तक नहीं पंहूचा सकें। उधर पी डबलयू डी विभाग उत्तराखंड द्वारा एक जे सी बी मशीन को सड़क खोलने भेजा गया लेकिन मशीन की कंडिशन सही न होने के कारण मशीन बार बार बंद हो रही थी। तथा सड़क को 8 घंटे तक भी नहीं वाहनों के लिए नहीं खोला गया था ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |