रोहाना से 1 किलोमीटर दूर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त 2 लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
रोहाना से 1 किलोमीटर दूर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त 2 लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 6 सितम्बर नेरवा:उपमंडल चौपाल से 55 किलोमीटर दूर राेहाना के पास लगभग 1 किलोमीटर दूर एक पिक अप जोकि सेब लेकर तिवनी से सहारनपुर की ओर जा रही थी तथा राेहाना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई पिकअप नंबर uk07 6279 बताई जा रहा है इसमें 2 व्यक्ति सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना लगभग 10:00 बजे के आसपास बताई जा रही है स्थानीय लोगों काे जैसे ही दुर्घटना का पता लगा उन्होंने पुलिस थाना नेरवा को सूचित किया पुलिस थाना नेरवा ईएसआई जसवंत आरक्षी मुकेश आरक्षि रक्षक रमन व राजिंदर ने घटनास्थल पर जाकर शवों को गहरी खाई से निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया मृतक ने गुलाब नवी पुत्र लाल सेन गांव मझाेग उत्तराखंड यासीन पुत्र युसूफ गांव रिशानु उत्तराखंड के तौर पर की गई है प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार व कानूगो रोशन जलोटा ने मृतक के परिवारों को ₹10000 की फौरी राहत प्रदान की है इसकी पुष्टि डीएसपी चौपाल द्वारा की जा रही है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |