चौपाल की दुर्गम पंचायत खूंद-नेवल में 19 सितम्बर को लगेगा स्वास्थ्य शिविर।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल की दुर्गम पंचायत खूंद-नेवल में 19 सितम्बर को लगेगा स्वास्थ्य शिविर।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 17 सितम्बर नेरवा: चौपाल उपमंडल की दुगर्म पंचायत खूंद नेवल में पंचायत के प्रांगन मे स्वास्थ्य विभग द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिस में Hb ,Bp व शुगर की जाँच करने के वाद उससे सम्बंधित दवाईयां भी वितरित की जाएगी ।
जिसमें मुख्यत किशोरियां 12 वर्ष से उपर , महिलाऐं ,बजुर्ग तथा बाकी सभी इच्छुक व्यकित आ कर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठा सकते है
BMO नेरवा ने बताया कि यह सेवा मात्र ग्राम पंचायत खून्द नेवल की जनता के लिए ही होगी,परन्तु विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र से हो लेकिन वो इस पंचायत की पाठशालओं में पढता हो शिविर में भाग ले सकेगा। उन्होंने बताया कि यह सेवा निशुल्क होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |