प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर चौपाल भजापा ने नेरवा अस्पताल में बांटे फल व कंबल।
😊 Please Share This News 😊
|
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर चौपाल भजापा ने नेरवा अस्पताल में बांटे फल व कंबल।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे संवाददाता नेरवा,17 सितम्बर:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा मंडल चौपाल के सभी कार्यकर्ताओं ने सिविल अस्पताल नेरवा में मिठाई फल फ्रूट व कंबल बांटे तथा हॉस्पिटल में सभी मरीजों का हाल भी जाना इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चौपाल मंगतराम शर्मा महामंत्री वीरेंद्र वर्मा महामंत्री प्रताप शर्मा कोषाध्यक्ष जगदीश सूद ऑफिस सचिव किशोरी शर्मा यूथ अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा रिटू शटाइक महासचिव अनिल रनैईक उपाध्यक्ष गुलाब रमचाईक एससी मोर्चा चौपाल के अध्यक्ष कीरपा राम पीसटा या मीडिया प्रभारी रेखा मन साईक महामंत्री सरला गुनसाईक बिना भगाईक प्रकाश आदि ने भाग लिया भाजपा मंडल अध्यक्ष चौपाल मंगतराम शर्मा ने कहा कि बहुत ही जल्द हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम
ठाकुर का चौपाल नेरवा कुपवी का दौरा होगा जिसमें की चौपाल नेरवा व कुपवील में बड़े-बड़े विकास कार्यों को हरी झंडी दी जाएगी तथा नेरवा अस्पताल में डॉक्टरों की कमी व अन्य सुविधाओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा तथा जल्द से जल्द इस भवन को तैयार कर जनता को समर्पित किया जाएगा ताकि लोगों को सारी सुविधाएं सिविल अस्पताल नेरवा मे ही उपलब्ध करवाई जाएगी अब लोगो को नेरवा से अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए शिमला जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |