रमेश किमटा बने देहा ब्लॉक HGTU के अध्यक्ष।
😊 Please Share This News 😊
|
रमेश किमटा बने देहा ब्लॉक HGTU के अध्यक्ष।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 22 सितम्बर चौपाल: देहा ब्लॉक में हुए HGTU के चुनाव में बीआरसीसी रमेश किमटा को अध्य्क्ष चुना गया है, वही ललित को उप प्रधान,मदन कुशल को महासचिव व कार्यवाहक प्रधानाचार्य रतिराम को मुख्य सलाहकार बनाया गया है जबकि अरुण धनज को कोषाध्यक्ष व केशव शर्मा को प्रैस सचिव तथा उर्मिला को महिला सलाहकार, रोहित भंडारी व राजेश कुमार को सह सचिव चुना गया है। चुनाव HGTU के ऑब्ज़र्वर मस्तराम शर्मा की देखरेख में करवाए गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |