चौपाल भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस,इकाई की कार्यकारिणी गठित।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस,इकाई की कार्यकारिणी गठित।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 6 अक्तूबर चौपाल:भरतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस,इकाई चौपाल नेरवा कुपवी ब्लॉक के अघ्यक्ष भगत सिह पवार ने कार्यकारिणी का बिस्तार किया है। भगत पवार कि कार्यशैली व कुशल नेत्तृत्व को देखते हुए हिमाचल प्रदेश इंटक के अध्यक्ष बबलू पडित व बाबा हरदीप सिहं व जिला इंटक के अध्यक्ष भरत भूषण शर्मा, सोहन वर्मा के सहयोग से लगातार तीसरी बार नियुकिति आदेश जारी किए गये है।
चौपाल इकाई की नवगठित कार्यकारिणी में महिला INTUC की कमान कृष्णा शर्मा को दी गई है जबकि दिलीप शर्मा ,श्याम धनाइक, पिंकी लालटा,मस्तराम,रमेश,जगत, भीमसिंह हीरा सिंह को उपाध्यक्ष, तथा सुरेंद्र,ऋचा,गियान,नीलम,संगीता, मोहरसिंह, रामलाल, गोपाल को महासचिव व रंजीत,गीता,नरिया,मस्तराम,नेत्रसिंह, राजेंद्रा, दिनेश,बाबूराम, सुरेश,ज्ञान व सुलेखा को सचिव वहीं भीमसिंह दसाइक को प्रेस सचिव व सुंदर सिंह को कोषाध्यक्ष तथा विनोद,संतराम,भगत नेगी,
सूरत,बलबीर,प्रेम,सुमित्रा,संतोष,विक्की,हरिराम, रामलाल, सुरेश, संदीप,सोहन,ईला, प्रेम,प्रकश,रमेश व मोतीसिंह को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |