मंगतराम शर्मा की दूसरी बार मिली चौपाल भाजपा की कमान।
😊 Please Share This News 😊
|
मंगतराम शर्मा की दूसरी बार मिली चौपाल भाजपा की कमान।
सुरेश रंजन/ गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे बीयूरो 11 अक्टूबर: चौपाल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष का चुनाव लो०नि०विश्राम गृह नेरूवा मे चुनाव प्रभारी राजेन्द्र ठाकुर व चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ । जिसमे भाजपा मंडल चौपाल के समस्त कार्यकर्ता व 145 बुथो के बुथ अध्यक्षो ने भाग लिया । इस चुनाव में चौपाल भाजपा के पहले के मंडल अध्यक्ष मंगतराम शर्मा को सर्व सहमति से दोबारा मंडल अध्यक्ष चुना गया है । यह चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार समय 12:45 बजे दिन शुरु हुई तथा समय 1:30 बजे दिन समाप्त हुई । हालांकि मंगतराम का दोबारा अध्यक्ष बनना पहले से ही तय था क्योंकि चौपाल के सभी 145 बूथ अध्यक्षों ने पुरानी कार्यकारिणी को बदस्तूर जारी रखने की सहमति दे दी थी।
विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मंगत राम शर्मा की अध्यक्षता में चौपाल भाजपा मंडल ने 27 वर्षो का रिकॉर्ड ध्वस्त कर चौपाल तथा राज्य में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।विधायक बलबीर वर्मा ने कहा मंगत राम शर्मा का संगठन में आपसी तालमेल बिठाने में भी सदा अहम भूमिका रही हैं। वर्मा ने सभी कार्यकताओं का धन्यवाद कियाऔर पुरानी कार्यकारिणी को फिर से चुने जाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |