नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , चूड़धार पहुच कर IMF ने चलाया सफाई अभियान।      – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

चूड़धार पहुच कर IMF ने चलाया सफाई अभियान।     

😊 Please Share This News 😊
चूड़धार पहुच कर IMF ने चलाया सफाई अभियान।
    
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल,15 अक्टूबर चौपाल:  स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत इंडियन मौन्टिनरिंग फॉउंडेशन (आईएमएफ) द्वारा स्वच्छ हिमालय कार्यक्रम के तहत एनजीओ की टीम ने चौपाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चूड़धार पहुच कर स्वच्छता अभियान का चलाया  और आस पास पड़ी प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक के रैपर और कचरे को बोरियों में भर कर इकट्ठा किया, तथा लोगो को इस अभियान के बारे में जागरूक किया।  टीम कैप्टन प्रवण  रावत के अनुसार ये अभियान 9अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चला। इसका  मुख्य उद्देश्य स्वच्छता लाना तथा प्लास्टिक और कचरा इकट्ठा करके लोगो को जागरूक करना है।  इस अभियान में विशेष रूप से टीम में शामिल टीम कैप्टन रावत के साथ अभियान में अखिल पुरोहित, विनोद हरता, अभिषेक गुप्ता, नीतीश रावत, राजेश तेगटा, दीनानाथ दीनू, विशेष रूप से शामिल रहे चूड़धार से हालदा जुब्बड़ से सराह होते हुए ये टीम इकट्ठा किए गए कच्छरे के बोरे लेकर चौपाल पहुचाए यहाँ प्लास्टिक और कच्छरे के 180 बैग  चौपाल नगर पंचायत के सपुर्द किया। इस अभियान की चौपाल क्षेत्र में सभी ने प्रशंसा की उधर चौपाल नगर पंचायत के अध्यक्ष ठाकुर चंद्र मोहन ने बताया कि चूड़धार से लौटी टीम ने कचरे के भरे बोरे यहाँ पहुचा कर सफाई के प्रति एक अच्छा सन्देश पहुचाया है, इस कार्य के लिए उन्होंने अभियान से जुड़ी पूरी टीम को बधाई दी , ठाकुर चंदर मोहन ने कहा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के  अभियान से सभी को जुड़ना चाहिए।
NAC चौपाल के अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर ने एनजीओ के प्रयासों की सराहना की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]