सनराईज पब्लिक स्कूल पिंऊतरा दवाडा मे 8वे वार्षिक समारोह की धूम शास्त्री रमेश शर्मा ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत।
😊 Please Share This News 😊
|
सनराईज पब्लिक स्कूल पिंऊतरा दवाडा मे 8वे वार्षिक समारोह की धूम शास्त्री रमेश शर्मा ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 16 नवंबर नेरवा: सनराइज पब्लिक स्कूल पिंऊतरा दवाडा में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया इस उपलक्ष पर रमेश शर्मा शास्त्री ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा उनके साथ गेस्ट ऑफ ऑनर मोहनलाल नेगी सुनील अरोरा व सपेशल गेस्ट ताहिर ने शिरकत की।इस अवसर पर विद्यालय के एस एमसी अध्यक्ष जसवंत राठौर भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्वल कर छात्रों द्वारा सरस्वती बन्ना की गई उसके बाद अभिभावकों ने आयोजित इस समारोह में सेकड़ो की तादाद में हाजिरी दर्ज की। स्कूल कमेटी ने कार्यक्रम को इस कदर तैयार किया था कि छात्रों की पहाड़ी नाटी पर अभिभावकों को झूमने पर मजबूर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पड़ी और स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला बताया कि पिछले पांच वर्षों से सनराईज विद्यालय पिंऊतरा दवाडा के बच्चों ने खेलों के क्षेत्र में व पढ़ाई के क्षेत्र नेरवा बलाक मे अवल दर्जे पर रहा है। कार्यक्रम के अवसर पर समारोह में स्कूल के छात्रों ने गणेश वंदना ब्राजील डांस नेपाली लोक नृत्य पहाड़ी डांस गिद्दा डांडिया गरबा हास्य नाटक से दर्शको अभिभावकों को हंसा कर लोटपोट किया तथा पहाड़ी नाटी डालकर पंडाल में दर्शक झूमने लगे। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने बच्चों को संदेश देते हु हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना होगा तथा बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी ध्यान देना होगा मुख्य अतिथि ने कार्ययक्रम के सफल आयोजन के लिए ₹21000 की राशि प्रदान की मुख्य अतिथि ने होनहार छात्र प्रशांत साहिल दिव्या आदित्य नेहा पूजा तनिष्का अमरकांत दक्ष आरुषि तरीन तोहिद मंजूमिल को पुरस्कार से नवाजा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
