भानु प्रताप सिंह ठाकुर ने किया चुराह का नाम रोशन,HAS की परीक्षा में किया 9वा स्थान हासिल।
😊 Please Share This News 😊
|
भानु प्रताप सिंह ठाकुर ने किया चुराह का नाम रोशन,HAS की परीक्षा में किया 9वा स्थान हासिल।
जावेद खान
न्यूज़ टुडे हिमाचल 26 नवंबर चुराह: उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत भंजराड़ू से संबंध रखने वाले भानु प्रताप सिंह ठाकुर ने HAS की परीक्षा उतीर्ण की व हिमाचल प्रदेश में 9वा स्थान हासिल किया।भानु प्रताप सिंह ठाकुर ने भंजराड़ू सहित सम्पूर्ण चुराह का नाम रोशन किया है। भानु प्रताप सिंह ठाकुर पिछले दो सालों से चंडीगढ़ में अध्ययनरत थे।और कड़ी मेहनत व लग्न से उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है।
भानु प्रताप सिंह ठाकुर ने HAS की परीक्षा उतीर्ण की है। इतना ही नही भानु प्रताप सिंह ठाकुर पूर्व में भी एक बार परीक्षा पास कर मात्र कुछ अंको से इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए थे, लेकिन भानु प्रताप सिंह ठाकुर ने अपने हौंसले बुलंद कर कड़ी मेहनत की और आज परिणामस्वरूप चुराह को गौरवांवित कर दिया।
बता दें कि भानु प्रताप सिंह ठाकुर के पिता स्वर्गीय श्री जयदेव ठाकुर भी एक (Pol-sic) के अध्यापक थे परंतु 29 अक्टूबर 2007 को एक बाइक एक्सीडेंट में उनका देहांत हो गया। उस समय भानु प्रताप सिंह ठाकुर ने मात्र दसवीं की कक्षा में प्रवेश किया था। ओर पूरी परेशानियों का पहाड़ उनकी माता श्रीमती रीता ठाकुर के ऊपर पड़ा था। भानु प्रताप सिंह ठाकुर परिवार में बड़े बेटे थे।और एक छोटा भाई था।वर्ष 2007 में जब उनके पिता का स्वर्गवास हो गया।तो भानु प्रताप सिंह ठाकुर के ऊपर जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया। इनके हौंसले पस्त होते देख उनकी माँ ने उनको प्रोत्साहित कर इनकी शिक्षा का बेड़ा उठाया। भानु प्रताप सिंह ठाकुर ने अपनी पांचवी तक कि पढ़ाई BSP तीसा में की उसके बाद दसवीं तक गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी में पढ़े। फिर +2 धर्मशाला सरकारी स्कूल से की। फिर उन्होंने B Tec (Beant College of Engineering and Technology, Gurdaspur) से की । उसके बाद MBA (PUNB CHD) से की।
दिन-रात मेहनत कर अपने पिता जी के सपने को आज पूरा कर ये मुकाम हासिल किया।भानु प्रताप सिंह ठाकुर की माता एक अध्यापिका हैं।भानु प्रताप सिंह ठाकुर अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपने उन अध्यापकों को देते हैं जिन्होंने उन्हें प्रोत्साहित व तराश कर इस काबिल बनाया। भानु प्रताप सिंह ठाकुर के विकास खण्ड अधिकारी बनने पर पूरे चुराह में खुशी के लहर है। भानु प्रताप सिंह ठाकुर ने आज फिर से साबित कर दिया कि चुराह में हीरो की कमी नही है।भानु प्रताप सिंह ठाकुर के विकास खण्ड अधिकारी बनने पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने भी उनको बधाई दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |