नेरवा में हुुुई तीन युवकों से मारपीट मामले में थाना प्रभारी नेरवा सहित दो हैड कांस्टेबल लाईन हाज़िर।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में हुुुई तीन युवकों से मारपीट मामले में थाना प्रभारी नेरवा सहित दो हैड कांस्टेबल लाईन हाज़िर।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 1 दिसंबर नेरवा: गत सोमवार को नेरवा में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई में पुलिस द्वारा एकतरफा कार्यवाही करने व बेहद डंडे बरसाने पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी नेरवा सहित दो हेड कॉन्स्टेबल को लाईन हाज़िर किया है।
यह मामला गत सोमवार का है जब चौपाल उपमंडल के सराहा के रहने वाला एक व्यक्ति पालमपुर निवासी अपने मित्र के साथ नेरवा बाजार से गुजर रहा था जहां गाड़ी के पास को लेकर एक स्थानीय युवक से उसकी कहासुनी हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस मौके पर पहुंची तथा तथा स्थानीय जनता के कहने पर पुलिस सराहा निवासी युवक उसके भाई व उसके मित्र को डंडे से मारते हुए पुलिस थाने लेगई जबकि दूसरे गुट को कोई पूछताछ भी नहीं की गई, व पहले गुड के खिलाफ धारा 107 vah 151 के तहत मामला दर्ज किया गया। जमानत पर छूटने के बाद इन तीनों लोगों ने एसपी शिमला व मुख्यमंत्री के सामने मामले की गहराई से जांच की गुजारिश की थी तथा एसपी शिमला ने 1 सप्ताह के भीतर जांच का आश्वासन दिया था।
वहींउ एसपी शिमला में इस मामले में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी नेरवा प्रदीप ठाकुर हेड कॉन्स्टेबल रमेश पंवार हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है तथा आगामी कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |