चौपाल:पिता पुत्र पर विधवा महिला को अगवा कर दुराचार के आरोप,पिता गिरफ्तार, तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर।
😊 Please Share This News 😊
|
पिता पुत्र पर विधवा महिला को अगवा कर दुराचार के आरोप,पिता गिरफ्तार, तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 9 दिसंबर चौपाल: उपमंडल चौपाल के अंतर्गत पुलबाहल क्षेत्र की एक विधवा महिला ने पिता तथा पुत्र के खिलाफ एक शिकायत पत्र पुलिस को दिया है। जिसमें महिला ने पिता व पुत्र द्वारा कार में अगवा करने और शिमला के साथ लगते उपनगर टूटू में ले जाकर एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ दुराचार करने का आरोप भी लगाया है।
पुलिस के अनुसार महिला ने शिकायत में बताया कि बीते तीन दिसम्बर को पुलबाहल निवासी कल्याण और उसके बेटे संजीव कुमार ने चौपाल के बमनोल में उसे जबरन कार में बैठा लिया और शिमला के उपनगर टूटू ले गये। यहां एक कमरे में बंधक बनाकर संजीव ने उसके साथ तीन दिन तक दुष्कर्म किया। बताया गया है।
डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल ने कहा कि महिला के ब्यान पर आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 120बी के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है तथा एक आरोपी कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर जुडिशल मजिस्ट्रेट चौपाल की अदालत में पेश किया गया तथा वह तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |