खाई में गिरा टेंपो, आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में ड्राइवर खो बैठा संतुलन।
😊 Please Share This News 😊
|
खाई में गिरा टेंपो, आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में ड्राइवर खो बैठा संतुलन।
राज सोनी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 9 दिसंबर करसोग: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला है उपमंडल करसोग के शिमला करसोग मार्ग पर चार कुफरी के पास एक टेंपो लगभग करीब 500 मीटर नीचे जंगल में लुढ़क गया गनीमत यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार एक टैपो एचपी 63B 0583 चादर लेकर लगकर चंडीगढ़ से करसोग की तरफ आ रहा था चारकुफरी के पास बेसहारा पशुओं को बचाने के प्रयास में ड्राइवर गाड़ी से संतुलन खो बैठा और टेंपो गहरी खाई में गिर गया इसमें ड्राइवर को जरा सी भी चोट नहीं लगी और ड्राइवर खुद ढाक से निकलकर सड़क पर पहुंचा। इसमें कोई भी पुलिस कार्यवाही नहीं की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
