शार्प (SHARP) संस्था निशुल्क बनाएगी हिमकेयर स्वास्थय कार्ड।
😊 Please Share This News 😊
|
शार्प (SHARP) संस्था निशुल्क बनाएगी हिमकेयर स्वास्थय कार्ड।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 27 जनवरी चौपाल:
क्षेत्र की अग्रणी समाजसेवी संस्था SHARP ने उपमंडल के गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को निशुल्क हिमकेयर स्वास्थय कार्ड निशुल्क बनाने का ज़िम्मा लिया है।
संस्था के महासचिव लोकिन्द्र चौहान ने क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे रहरहे लोगों से निशुल्क स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए संस्था से संपर्क करने का आग्रह किया है
जैसा कि आप सभी जानते है हिमाचल प्रदेश सरकार की #हिमाचल_प्रदेश_स्वास्थय_बीमा योजना के अन्तर्गत “हिमकेयर स्वास्थय कार्ड“ 1 जनवरी 2021 से बनने आरम्भ हो चुके है। इसी कड़ी में #SHARP ने भी गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी परिवारों(BPL) के “हिमकेयर स्वास्थय कार्ड“ #निशुल्क बनाने का जिम्मा लिया है।
प्रथम चरण में #विकास_खण्ड_कुपवी_व_चैपाल के BPL परिवारो के कार्ड बनाए जाऐंगे।
उपरोक्त के लिए संबंधित परिवारों के निम्न दस्तावेजों को नीचे दिए गए नम्बरों पर whatsapp के माध्यम से या दिए गए लिंक पर क्लिक करके वांछित जानकारी के साथ अपलोड किये जा सकते है।
#वांछित_दस्तावेजः
1. BPL परिवार का राशन कार्ड।
2. BPL CERTIFICATE,जो एक माह से पूर्व जारी न किया गया हो।
3. परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड।
4. परिवार के किसी भी सदस्य का सक्रिय फोन नम्बर।
सभी दसतावेजों को स्केन करके या उसकी फोटो लेकर दिए गए नम्बरों पर whatsapp के माध्यम से भेजेः
1. 86794.06025(whatsapp) 7018800255(calling) – लोकिन्दर सिहँ चैहान
2. 9816171772 – सुदर्शन धिरटा
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी वांछित जानकारी के साथ दस्तावेज अपलोड किए जा सकते है।
https://sharphp.blogspot.com/2021/01/himcare-health-card-enrollment-mission.html
या
https://sharphp.blogspot.com/
— सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में मदद कर आप भी अपना नैतिक दायित्व निभाएं।#SHARE
— दस्तावेजों की फोटो सही ढंग से लेने के बाद ही अपलोड करें।
— यह सुविधा SHARP द्वारा बिल्कुल #निशुल्क उपलबध कराई जा रही है। कृप्या दिए गए नम्बरों के अतिरिक्त किसी भी अन्य अनाधिकृत व्यक्ति से सम्पर्क न करें।
— SHARP उपरोक्त दस्तावेजो के अलावा आपसे किसी भी प्रकार के दस्तावेज या जानकारी की मांग नहीं करता।अतः आप सभी इस बात का विशेष ध्यान रखे और SHARP के नाम पर किसी को भी बिना जाँच के अपने दस्तावेज न भेजे और ध्यान रहे ये SHARP की #निशुल्क मुहीम है।
— अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए नम्बरों पर संपर्क भी कर सकते है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |