सैंज मनु महाराज दुग्ध सोसायटी के प्रधान महेंद्र सिंह को दी बधाई।
|
😊 Please Share This News 😊
|
सैंज मनु महाराज दुग्ध सोसायटी के प्रधान महेंद्र सिंह को दी बधाई।
ग्रामीण इलाकों में अधिक संख्या में बने इस तरह की सोसाइटियां , महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार–सत्य प्रकाश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो सैंज:27 जुलाई:
सैंज-मनु महाराज दुग्ध को-ऑपरेटिव सोसाइटी बनने पर पूर्व बागबान मंत्री व भुट्टीको के चेयरमैन तथा जिला कुल्लू सहकारी संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने नव गठित सोसायटी के प्रधान महेंद्र सिंह पालसरा तथा उनकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि ईस तरह की सहकारी समितियों से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घर के नजदीक रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन से जुड़ी सोसायटी जहाँ सामुहिक रोजगार पैदा करती है वही महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादक से जुड़ी इस तरह की सोसाइटियां बनाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए ताकि महिलाओं को घरेलू कार्यो के साथ साथ घर द्वार में रोजगार भी उपलब्ध हो सके।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
[responsive-slider id=1466]
