73वे राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली राजपथ पर परेड में बलग का जवान हुआ शामिल।
😊 Please Share This News 😊
|
73वे राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली राजपथ पर परेड में बलग का जवान हुआ शामिल।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 26 जनवरी शिमला:
73 वे राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली राजपथ परेड में बलग क्षेत्र के नन्नू गांव के निवासी हंसराज पांडेय, पुत्र सूरत राम पांडेय, माता रंभा देवी ने 73वे राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में जवान को खासतौर पर सशस्त्र सीमा बल दस्ते का ड्रिल प्रशिक्षण के लिए तैनात किया गया था जो इन्होंने बखूबी निभाया।
यह जवान वर्तमान समय में गोरखपुर एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं।
जवान को पहले भी 2019 में गृहमंत्री मेडल, महान निर्देशक डिस्क और उत्कृष्ट पद सेवा मेडल से भी नवाजा जा चुका है।
स्थानीय लोग राजपथ पर परेड ड्रिल प्रशिक्षण के लिए तैनात इस जवान को बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं और अपने आप गर्भित महसूस कर रहे हैं ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
