नेरवा में युवती ने फंदा लगाकर दी जान।
![](https://newstodayhimachal.com/wp-content/uploads/2022/02/screen2.png)
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में एक युवती ने फंदा लगा कर दी अपनी जान।
दिनेश कुमार।
नेरवा,18 अक्टूबर (न्यूज टुडे हिमाचल): नेरवा में 11वी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने फंदे से लटककर अपनी जान देदी। जानकारी के अनुसार ट्विंकल पुत्री गुमान सिंह,आयु 17 साल,निवासी पंजाड़,डाकघर टिकरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा में जमा एक मे विज्ञान विषय की छात्रा थी। वह दो अन्य छात्राओं के साथ नेरवा में किराए पर कमरा लेकर उसमे रह रही थी ! ट्विंकल बीते कुछ दिनों से अपनी पढ़ाई को लेकर अवसाद में चल रही बताई जा रही थी ! ट्विंकल के साथ कमरे में नेरवा कॉलेज में प्रथम ईयर में पढ़ने वाली दो अन्य लडकिया ललिता व बबिता भी रहती थी। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में ललिता व बबिता ने बताया है कि ट्विंकल पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर तनाव में चल रही थी एवं तीन चार दिन से कह रही थी कि व जल्दी ही भगवान के पास चली जाऊँगी। उन्होंने उसकी इस बात को हल्के से लिया, उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि व इतना बड़ा कदम भी उठा सकती है ! ट्विंकल की मौत से नेरवा में उसके साथ किराए के कमरे में रह रही बबिता व ललिता सदमे में हैं। उधर,पुलिस ने नेरवा थाने में मामला दर्ज कर आगामी जांच सभी पहलुओं को मद्देनजर रख कर आगामी जांच में जुट गई है ।
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/10/blnm.png)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/10/newsportaldesign.jpg)