हिम स्वास्थ्य सेवा सोसाइटी द्वारा विकास खंड चौपाल की झिकनिपुल पंचायत मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
हिम स्वास्थ्य सेवा सोसाइटी द्वारा विकास खंड चौपाल की झिकनिपुल पंचायत मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 7 अप्रैल चौपाल:
हिम स्वास्थ्य सेवा सोसाइटी द्वारा विकास खंड चौपाल की झिकनिपुल पंचायत मे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया एक दिन पूर्व भी इस संस्था ने जांच शिवर रखा था। इन जांच शिविरों में अभि तक 150 लोग जांच करवा चुके है। यह जांच शिविर झिकनिपुल पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित किया गया। पंचायत प्रधान गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि इस जांच शिविर से लोगो को घर द्वार निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाए मिल रहीं है। जिसमे सभी प्रकार की जांचे निशुल्क हो रही है। जिसमे तिन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ चार सहायक कर्मी इस टीम का हिसा है। इस मौके डाक्टर की टीम सहित पंचायत प्रधान गोपाल चौहान पंचायत सचिव ज्ञान जिंटा युवा समाजिक कार्यकर्ता विशाल चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस जांच शिविर में, जोड़ो का दर्द, कब्ज, एसिडिटी, पथरी, अस्थमा, खांसी, जुखाम, नपुंसकता,शीघ्र पतन, हाइड्रोसील, बवासीर, धातुरोग, बल्ड्र प्रेशर, माइग्रेन, मधुमेह, सहित विभिन्न प्रकार के स्त्री रोग जैसे: सफेद पानी आना, बांझपन, रसोली, अनियमित माहवारी, माहवारी के समय अत्यधिक खून का आना अथवा खून की कमी जैसी बीमारियों की निशुल्क जांच की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |