चिढ़गांव का पूर्व प्रधान 26.39 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार।

😊 Please Share This News 😊
|
चिढ़गांव का पूर्व प्रधान 26.39 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो रोहडू:
गुरुवार रात चिरगांव पुलिस ने छापे के दौरान चिरगांव बाजार में तीन लोगों,श्याम लाल (60) पुत्र टफलू राम निवासी चिड़गांव, रिंकू (37) पुत्र बांका राम गांव पली तथा सुरेंद्र सिंह (40) पुत्र सुखचैन निवासी चिड़गांव के कब्जे से 26.39 ग्राम चितट्टा/हीरोइन और 23930/- रुपये बरामद किए हैं।
गौर हो कि श्याम लाल पुत्र टफलू राम निवासी चिड़गांव जो पूर्व में ग्राम पंचायत चिरगांव का पंचायत प्रधान भी रह चुका है। दुखद बात है कि जिस जनता ने इस व्यक्ति को प्रधान चुन कर अपनी सर आंखों पर बैठाया, उसी जनता की युवा पीढ़ी को यह (चिट्टा) जहर बेचता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
