बी पी एस स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम।
😊 Please Share This News 😊
|
बी पी एस स्कूल ने मनाया सालाना समारोह।
विपिन कुमार
चौपाल 4 नवंबर (न्यूज़टुडे हिमाचल): चौपाल में भारत पब्लिक स्कूल ने वार्षिक समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर उत्तेज राठौर ने शिरकत की, समारोह में स्कूली बच्चो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें गणेश स्तुति “इतनी सी हंसी ,कहते हैं हमको इंडिया वाले, मैया यशोदा ,और छम छम छम नाचू में की प्रस्तुति, में छात्रा सहजल, स्नेहा सलोनी उर्वशी सिमरन महक पारुल सिमरन इत्यादि ने अपनी प्रस्तुति दी, छम छम नाचू में” की प्रस्तुति पर पंडाल में बैठे लोगों से खूब वाह वाही लूटी इस मौके अगली प्रस्तुति में” मुझे माफ करना ओम साईं राम” की प्रस्तुति से बच्चों ने सबकी आंखें नम करदी। इस मौके चौपाल के पौड़ोसी राज्य ” उत्तराखंड” गढ़वाली गीत गाकर यहां सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और गढ़वाली नाटी पर यहां पंडाल में बैठे श्रोता भी गुनगुनाने पर मजबूर हो गए, इसके अतिरिक्त चोगारा मस्ती डांस ,दारु बदनाम पंजाबी डांस, “सही पकड़े गए भाई सही पकड़े गए” मिक्स डांस “और जब कोई बात बिगड़ जाए” आदि प्रस्तुति पर छात्राओं ने एक साथ यहां मंच पर नाटी पेश की । नवनिधि और जानवी ने फिल्मी डांस पर अपनी प्रस्तुति पेश की ।छात्राओं ने गरबा डांस भी किया छात्रों ने स्वच्छता अभियान और नशे जैसी कुरीतियों पर नाटक की प्रस्तुति से सभी को जागरूक किया।
समारोह के मध्य में स्कूल के प्रिंसिपल योगेश शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पड़ी और कहा की भारत पब्लिक स्कूल खेलों में पूरे वर्ष में हर स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने में कामयाब रहा है। उन्होंने कहा भारत पब्लिक स्कूल का वार्षिक रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है कहा हालांकि बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट बाद में आता है इस वर्ष पिछले साल का जो भारत पब्लिक स्कूल का रिजल्ट रहा है कक्षा दसवीं का भी शत प्रतिशत रहा है उन्होंने कहा एकेडमिक स्तर पर स्कूल से उत्तीर्ण हो कर चले गए छात्र मेडिकल और आर्मी में अपना स्थान बना चुके है, योगेश शर्मा ने स्टाफ को इस मौके अच्छा कार्य करने के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि स्कूल में एकडेमिक में वंशिका, सेजल, अर्पित, समीक्षा, अंश, विनोद, अनिरुद्ध, रिज्वल, चिराग, जहान्वी, भारत, हर्षा, तान्या, हितांश, अनीष, स्नेहा, आविशी, सारिका, सलोनी आदि ने स्कूल में अच्छे अंक अर्जित किये हैं, इसके अलावा खेलकूद के क्षेत्र में ध्रुव, रिया, ओनिया, निक्षय, आर्यन, यश मेहता, यक्ष शुक्ला, उर्वशी, सेजल ने स्कूल का नाम रोशन किया है. स्कूल में, साहिल मेहता हेड बॉय, सेजल हेड गर्ल तथा अंश को स्पोर्ट्स कैप्टन चुना गया है.
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि उत्तेज राठौर ने भी यहां अपने संबोधन मैं कहा कि अभिभावक बच्चों पर ज्यादा दबाव ना बनाएं, वह जीवन में जो खुद पढ़ कर करना चाहते हैं उन्हें करने दे उन्होंने कहा दबाव की जिंदगी से बच्चों का भविष्य खराब हो जाता है और वह जीवन में आगे बढ़ने में बहुत पीछे रह जाते हैं उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की सीख दी और अपने निजी खाते से स्कूल मैनेजमेंट को इकतीस हजार की राशि प्रदान की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |