नेरवा में चैकिंग के दौरान दुकान से 52 बोतले शराब व 315 पैकेट खैनी बरामद।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में चैकिंग के दौरान दुकान से 52 बोतले शराब व 315 पैकेट खैनी बरामद।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 21 जनवरी नेरवा: उपमंडल चौपाल के भरानू बाजार में पुलिस ने गश्त के दौरान शक के आधार पर कुछ दुकानदारों की चेकिंग की जिसमें की एक दुकान के अंदर लगभग 32 बोतल देसी शराब 10 बोतल रॉयल स्टैग व 10 बोतल बियर की तथा 315 पैकेट जर्दा व कुबेर के बरामद किए गए। दुकान मालिक महेश्वर सिंह पुत्र मोहन सिंह गांव तुंगाली के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है तथा उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है मौके पर पहुंचे पुलिस दल में डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल एएसआई नेरवा मंसाराम, इंदर सिंह कॉन्स्टेबल परवीन व कॉन्स्टेबल नरेंद्र द्वारा यह शराब बरामद की गई डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल ने कहा कि हमने नशे के खिलाफ कड़ा अभियान छेड़ा है तथा हर रोज हर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है यदि कोई नशे का कार्य करते हुए पकड़ा गया या नशे के खिलाफ कार्य करता हुआ दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |