रोहडू से मोहरी की तरफ जा रही स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त तीन लोगों आई गहरी चोटे।
😊 Please Share This News 😊
|
रोहडू से मोहरी की तरफ जा रही स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त तीन लोगों आई गहरी चोटे।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 24 फ़रवरी नेरवा: बीते दिन रोहड़ू से मोरी की तरह जाते हुए एक स्कॉर्पियो (गाड़ी नंबर UK07TB5622 )गाड़ी जो कि अनहोल से 6 किलोमीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 100 मि0 नीचे खाइ में जा गिरी जिसमे सवार तीन लोगो को चोट आई है। दुर्घटना की सूचना जैसे ही पुलिस थाना तयुनी को मिली पुलिस थाना तयूनी से एसआई संदीप पवार आरक्षी अमीरचंद जंयेदर व संदीप द्वारा एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को खाई से निकालकर घायल व्यक्तियों को प्रथम उपचार के लिए सिविल अस्पताल तयुनी लाया गया जहां घायलों को प्रथम उपचार दिया गया है घायलों में
1-राम सिंह पुत्र पूर्ण सिंह2-विना पत्नि राम सिंह3-निर्मला पत्नी मनोज निवासी मोरी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |