515 ग्राम चरस सहित महिला गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
नकरोड में 515 ग्राम चरस सहित महिला गिरफ्तार।
जावेद मोहम्मद
चुराह,11 मार्च,(न्यूज़ टुडे हिमाचल): तीसा मे पुलिस चौकी नकरोड के पुलिस दल समय करीव 5:30 बजे शाम कतारबेन के पास नाकाबंदी की थी, उसी समय एक औरत अपने 2 वर्ष के बच्चे के साथ आई जो चांजू (नकरोड) से चम्बा की और जा रही थी जो पुलिस के दल को देखकर घबरा गई और पीछे की और जाने लगी । पुलिस दल ने शक के आधार पर उसका पीछा किया जिसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया । जिसने पूछने पर अपना नाम गीता देवी पत्नी विजय कुमार गॉव मदनपुर डाकघर गुरुचल तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा वतलाया। जब शक के आधार पर उपरोक्त महिला के हाथ मे पकडे हुये हैंड बैग की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त महिला के हैंड बैग से कुल 515 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी महिला को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा में आगामी अन्वेषण कीया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |