चुराह में कांग्रेस को झटका पांच प्रधानो सहित एक पूर्व प्रधान ने छोड़ा हाथ का साथ ,थामा कमल का दामन
😊 Please Share This News 😊
|
चुराह में कांग्रेस को झटका पांच प्रधानो सहित एक पूर्व प्रधान ने छोड़ा हाथ का साथ ,थामा कमल का दामन .
जावेद मोहम्मद
न्यूज़ टुडे हिमाचल 29 अप्रैल चुराह: कहते हैं राजनीती में ना तो कोई किसी का दोस्त और ना ही दुश्मन होता हैं जी हाँ यही कहावत आज चुराह में देखने को मिली चुराह का गढ़ कहें जाने वाले कांग्रेस के पांच कदवार प्रधानों सहित एक पूर्व प्रधान ने कांग्रेस का हाथ छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया जिन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पार्टी में स्बागत के साथ शामिल किया ,ये पहला मौका हैं जब कांग्रेस के पांच प्रधान सहित एक पूर्व प्रधान ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया हैं ,कांग्रेस के ढीले रवैया का ही कारण रहा है की आज चुराह में कांग्रेस ताश के पतो की तरह ढेह रही हैं ,पिछले एक साल से चुराह में विपक्ष का नाम कहीं देखने को नहीं मिल रहा हैं अब लोग मजबूर होकर भाजपा का दामन थाम रहे हैं .आज चुराह के मंच से मुख्यमंत्री ने कहा की भाजपा में जो लोग आये हैं उन का हम स्वागत करते हैं जिन्हें पूरा मान समान दिया जाएगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |