चुराह के बट्ट परिवार ने चुराह प्रशासन के माध्य्म से ज़रूरतमन्दों को दी राशन की आपूर्ति।
😊 Please Share This News 😊
|
चुराह के बट्ट परिवार ने चुराह प्रशासन के माध्य्म से ज़रूरतमन्दों को दी राशन की आपूर्ति।
जावेद खान
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो तीसा, 12 अप्रैल:- कोरोना वायरस से लड़ाई हेतु बट्ट परिवार ने आज चुराह प्रशासन को राशन की आपूर्ति दी। जिसमे परवेज अली बट्ट चैयरमैन बट्ट आई टी आई व हारून अली बट्ट ने ये राशन नायब तहसीलदार तीसा के सपुर्द की ये राशन उन लोगो के मुहैया करवाई जाएगी जो लोग चुराह में बाहरी राज्यो से मजदूरी करने आए थे और चुराह में फसे है।ओर प्रशासन द्वारा जो लोग चुराह में कॉरोटिन किये हुए है। बट्ट परिवार ने ये भी कहा कि कोई भी परिवार भूखे पेट न सोए उसकी भरपूर प्रशासन से मिल कर सहायता की जाएगी।ओर उन तक पूरी तरह राशन पहुचाया जाएगा। इस विकट घड़ी में प्रदेश सरकार का सहयोग और गरीबो ओर असहाय लोगो की यथा सम्भव मदद करना ही हमारा फर्ज है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |