सिलाई अध्यापिका ने उठाया पंचायत के लोगो को सहयोग का बीड़ा।
😊 Please Share This News 😊
|
सिसिलाई अध्यापिका ने उठाया पंचायत के लोगो को सहयोग का बीड़ा।
जावेद खान
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो तीसा,21 अप्रैल।: ग्राम पंचायत खुशनगरी में सिलाई अध्यापिका द्वारा पंचायत के लोगो का भरपूर सहयोग किया जा रहा है। पंचायत सील होने के कारण गांव के लोगो को अगर किसी प्रकार की समस्या आ रही है। तो वो पंचायत प्रतिनिधियो के साथ मिलजुल कर लोगो की समस्या का निपटारा कर रही है विकास खण्ड अधिकारी द्वारा दिए गए आदेश चाहे किसी के घर मे कोई राशन पहुचाने का काम हो चाहे मास्क बनाने का काम हो या कोई भी किसी के घर मे समस्या हो उसका निपटारा करवाने में पूरी सहायता कर रही है।और इनके इस सराहनिय कदम की लोगो ने बहुत तारीफ भी की क्योंकि इस प्रकार अगर हर गांव में लोग समझदारी से काम करेंगे तो पंचायतो में किसी प्रकार की कोई भी समस्या नही आएगी फिर चाहे सरकार जितने दिन भी इस तरह कल्फ्यू लगाए।लोगो का कहना है कि हम घरों से बाहर नही निकलेंगे ओर अगर घर से बाहर निकलेंगे भी तो मास्क लगा कर ही निकलेंगे।उन्होंने सरकार के आदेशों का पालन करते हुए।अपने आस पास के लोगो को बेवजह घर से निकलने की भी तालीम देती रही है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कई गांव में पंचायत की तरफ से दिए जा रहे मास्क वितरित किए।जिसके चलते अभी तक कुछ गांव रह रहे हैं। उन गांव में भी पंचायत की तरफ़ से सिलाई अध्यापिका परवीना बेगम द्वारा मास्क बनाये जा रहे हैं जितने बन रहे हैं वो तुरंत लोगो तक पहुचाने में पंचायत तत्पर है। पंचायत प्रतिनिधियो का कहना है हम हर वक्त लोगो की सेवा करने के लिए हाजिर है।किसी भी परिवार को कोई भी समस्या आती है उसका भरपूर सहयोग किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
